लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की मुलाक़ात

 

चंपाई सोरेन के झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद राज्य की राजनीति में उबाल आ गया है। भाजपा ने 2019 में कमजोर रहे इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत करना शुरू कर दिया है, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) चंपाई सोरेन के पार्टी छोड़ने से हुए नुकसान की भरपाई करने में जुटी है। 

इस बीच, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अचानक दिल्ली पहुंचे और वहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद झारखंड की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, और कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर प्रारंभिक बातचीत हुई है। इसके अलावा, राज्य के राजनीतिक हालात पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा होने की संभावना जताई गई है। हालांकि, हेमंत सोरेन ने इस मुलाकात को महज शिष्टाचार बताया है। कयास लगाये जा रहे हैं कि झामुमो और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर चर्चा हो सकती है।