मुख्यमंत्री नीतीश का एक बार फिर बदला पता, सात सर्कुलर से एक अन्ने मार्ग स्थिति आवास में फिर हुए शिफ्ट

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सात सर्कुलर रोड स्थित बंगला को छोड़ एक अन्ने मार्ग स्थिति आवास में  फिर से शिफ्ट हो गए. पिछले साल नीतीश कुमार अपने सात सर्कुलर रोड स्थित बंगला में शिफ्ट हुए थे. उस समय एक अन्ने मार्ग स्थिति आवास में कुछ काम चल रहा था. जिसके कारण वो सात सर्कुलर रोड स्थित बंगला में शिफ्ट हो गए थे. लेकिन फिर नीतीश कुमार  पुराने आवास में आ गए है.

 वैसे जानकारों की माने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब- जब अपना बंगला बदलते है तब- तब सरकार में उनके सहयोगी बदल जाते है. जी हां जब नीतीश कुमार ने एक अन्ने मार्ग से अपने सात सर्कुलर रोड स्थित बंगला में शिफ्ट हुए थे तब उनकी सहयोगी भाजपा थी.  वहीं अब जब मुख्यमंत्री अपने सात सर्कुलर रोड स्थित बंगला से  क अन्ने मार्ग स्थिति आवास में फिर से शिफ्ट हुए थे अब उनकी सहयोगी राजद है. 

वैसे बता दें कि मुख्यमंत्री के लिए 7 सर्कुलर रोड का बंगला हमेशा से लक्की माना जाता रहा है. 2015 में इसी बंगले में रहते हुए फिर से मुख्यमंत्री पद पर वापसी की थी. उसके बाद मुख्यमंत्री आवास लौटे थे. अब एक बार फिर से एक अण्णे मार्ग में मुख्यमंत्री लौटे हैं. तो अब देखना है कि बिहार की सियासत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या कुछ नया करते हैं.