सीएम नीतीश कुमार से मिले चिराग पासवान, पूछा- बंगाल की घटना पर तेजस्वी क्यों खामोश हैं

 

केंद्रीय मंत्री और एलजेपी(रा.) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार शाम सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि बंगाल में बिहार के छात्रों के साथ हुई बर्बरता पर सीएम के साथ चर्चा की। बंगाल में बिहारियों को अपमानित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

सीएम से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने पूछा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस मामले पर खामोश क्यों हैं? क्या वो बताएंगे कि जिस दल के सथ गठबंधन में हैं, उसी दल के लोग किस तरीके से बिहारियों पर लाठी चला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कई ऐसे दल हैं जो बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के साथ गठबंधन में हैं। वे उनके साथ मिलकर इंडी गठबंधन बना रहे हैं। उन्हें उस वीडियो को सुनना चाहिए, किस तरह से उसमें क्षेत्रवाद किया गया है। केवल इसलिए क्योंकि वे लोग बिहारी हैं।

चिराग पासवान ने कहा कि ये एक शर्मनाक घटना है। भारत का संविधान अधिकार देता है कि कोई भी भारतीय देश के किसी भी कोने में जाकर शिक्षा हासिल कर सकता है। रोजगार कर सकता है। इसके बाद भी अगर ऐसी मानसिकता किसी का है तो चिंता का विषय है। इन तमाम मुद्दों को सीएम ने सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस मुद्दे गंभीरता से कार्रवाई कर रही है।