मुजफ्फरपुर में नाव हादसे के पीड़ित से मिले चिराग, कहा- बिहार के लोग मरते रहते हैं और नीतीश कुमार झांकने भी नहीं आते
लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान शनिवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. मुजफ्फरपुर में चिराग ने नाव हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की. चिराग पासवान पीड़ित परिजनों से मिलकर रोने लगे. चिराग पासवान ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार के अधिकारी पटना के एक फाइव स्टार हॉस्पीटल में एडमिट होते हैं तो मुख्यमंत्री उन्हें देखने भागे भागे चले जाते हैं लेकिन वहीं बिहार के लोग मरते रहते हैं तो झांकने भी नहीं जाते हैं.
मुजफ्फरपुर के बेनीबाद ओपी इलाके के भटगामा गांव में हुए नाव हादसे में 12 लोग लापता हो चुके थे जिनमें से अबतक 5 लोगों की लाश मिल चुकी है, वहीं लापता 7 की तलाश जारी है. बेनीबाद ओपी ASI संजय पासवान ने बताया कि शनिवार को 4 साल के अजमत, 40 साल के शमसुल, 22 साल के पिंटू सहनी, 12 साल के वसीम और 16 साल की छात्रा सुष्मिता को निकाला गया है.
वहीं घटना के बाद मृतकों के परिजनों से मिलने चिराग पासवान मधुरपट्टी गांव पहुंचे तो पीड़ित परिजन उनके सामने रोने लगे. इस दौरान लोगों को रोते देख चिराग भी रोने लगे और परिजनों को सांत्वना दी. वहीं इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में नीतीश सरकार को जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि ये घटना सरकार की सबसे बड़ी लापरवाही है, सीएम नीतीश इसके लिए जिम्मेदार हैं.
इतना ही नहीं चिराग ने आगे कहा कि सरकार के अधिकारी पटना के एक फाइव स्टार हॉस्पीटल में एडमिट होते हैं तो मुख्यमंत्री उन्हें देखने भागे भागे चले जाते हैं लेकिन वहीं बिहार के लोग मरते रहते हैं तो झांकने भी नहीं जाते हैं. घटना के दिन मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर शहर में ही थे, चाहते तो आ सकते थे. इससे पीड़ित परिवार को ढ़ाढ़स बढ़ती पर उन्होंने आना मुनासिब नहीं समझा और डीएम को देख लेने का आदेश देकर चले गए. ये मुख्यमंत्री की संवेदनहीनता है.