आज तमिलनाडु दौरे पर रहेंगे चिराग पासवान, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
 

 

तमिलनाडु में बिहारियों पर हुए हमले को लेकर बिहार की सियासत काफी ज्यादा गरमा गई है. बीजेपी लगातार इस मुद्दे को उठा रही है और इसको लेकर नीतीश सरकार पर जुबानी हमले कर रही है. इन सबके बीच लोक जनशक्ति पाटी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान आज तमिलनाडु दौरे पर जा रहे है. वहां जाकर चिराग राज्यपाल आरएन रवि से मुलाकात करेंगे.

चिराग ने कहा था कि बिहारी मजदूरों की सुरक्षा सबसे जरूरी है. वह बाहर राज्य काम करने और रोजी रोटी कमाने जाते हैं. इस तरह की खबरें आ रहीं हैं तो इसकी जांच होनी चाहिए. इसी सिलसिले में वो मजदूरों की सुरक्षा को आश्वस्त करने के लिए वहां के राज्यपाल से आज मुलाकात करेंगे. इतना ही नहीं चिराग बिहारी मजदूरों से मिलेंगे. उसके बाद पत्रकारों से भी बातचीत करेंगे.