पटना में बापू टावर का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, 129 करोड़ की लागत से हुआ है निर्माण 

 
पटना में बापू टावर का CM नीतीश ने किया उद्घाटन

गांधी जयंती के मौके पर बुधवार को CM नीतीश कुमार पटना में बापू टावर का उद्घाटन किया। इस मौके पर बापू टावर की जानकारी के लिए वेबसाइट लॉन्च किया गया है। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी CM सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। मंत्री लेसी सिंह भी कार्यक्रम में पहुंची।

उद्घाटन को लेकर पूरे बापू टावर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। आस-पास सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे। बापू टावर का निर्माण 129 करोड़ की लागत से हुआ है। 2 अक्टूबर, 2018 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर इसका शिलान्यास सीएम नीतीश ने किया था। 7 एकड़ में बापू टावर का निर्माण किया गया है। 1 एकड़ में दो भवन बने हैं। इसमें एक रेक्टुंगुलर छह मंजिला और दूसरा पांच मंजिला गोलाकार भवन है।

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में भवन निर्माण विभाग के नियंत्रणाधीन बापू टावर समिति का गठन किया गया। कैबिनेट विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने बताया कि विकास आयुक्त की अध्यक्षता में यह समिति काम करेगी। सदस्य के रूप में भवन निर्माण, वित्त, ऊर्जा, नगर विकास और आवास विभाग, कला संस्कृति समेत अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव सदस्य रहेंगे, जबकि निदेशक बापू टावर सदस्य सचिव होंगे।