CM नीतीश ने '12 बजे' PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, शक्ति यादव बोले- ऐसे विश तो प्रेमी भी नहीं करता

 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए जहां बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है तो वहीं देर रात से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने वाले लोगों का सोशल मीडिया पर तांता लग गया है। सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को बधाई दी। ठीक 12 बजे नीतीश कुमार ने एक्स पर अपना बधाई संदेश लिखा है। अब इसको लेकर आरजेडी ने तीखा तंज किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 सितंबर की रात 12 बजे पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है”। 

नीतीश कुमार के बर्थडे वीश करने की टाइमिंग को लेकर आरजेडी ने तंज किया है। आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एक्स के जरिए सीएम नीतीश पर तंज किया है। उन्होंने लिखा, इतनी सिघ्रता से अलार्म लगाकर बर्थडे विश करने कि तत्परता तो एक प्रेमी युगल भी नहीं करता है”।

उन्होंने आगे लिखा, “मतलब 11 बजकर 59 मिनट पर ट्वीट लिखकर रख लिए थे , बारह बजे का अलार्म बजा कि पोस्ट पर दिया गया। काश इतनी तत्परता बिहार में हो रहे हत्या बलात्कार पर भी दिखा पाते। बेरोजगारी_दिवस पर आप अपनी बेरोजगारी का मुआयना पेश किए हैं, वाह मुख्य मंत्री जी वाह”।