मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी नहीं पहुंचे पटना कोर्ट, मांगी गई अगली तारीख 
 

 

मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज पटना के एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होना था. मगर राहुल गांधी आज पटना कोर्ट में पेशी के लिए नहीं पहुंचे. उनके वकील ने कोर्ट से अगली तारीख मांगी है. जिसके बाद कोर्ट ने उनको 25 अप्रैल को सशरीर पेश होने का आदेश दिया है. सुशील मोदी की वकील प्रिया गुप्ता ने कहा कि कोर्ट ने उन्हें सशरीर बुलाया था. ये कोर्ट की अवमानना है. 

बता दें मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आज पटना के एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी थी. राहुल के खिलाफ पटना में सुशील मोदी ने मानहानि का केस दर्ज कराया था. भाजपा नेता सुशील मोदी ने 2019 में राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज करवाया था. सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने मोदी को चोर कहकर पूरे मोदी समुदाय का अपमान किया है. इसी मामले में बुधवार को राहुल गांधी की पटना कोर्ट में पेशी थी. मगर राहुल गांधी कोर्ट में पेश नहीं हुए. हालांकि इस मामले में सूरत कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई. इसके बाद लोकसभा से उनकी सदस्यता चली गई थी.