15 मई को बिहार आएंगे राहुल गांधी, पटना के थिएटर में देखेंगे फिल्म, दरभंगा में जनसभा को करेंगे संबोधित
May 19, 2025, 01:52 IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 15 मई को बिहार पहुंच रहे हैं। बिहार में पटना और दरभंगा दोनों जगहों पर उनका अलग-अलग कार्यक्रम तय किया गया है। राहुल गांधी पटना में दलित समाज के विचारक ज्योतिराव फुले पर बनी फिल्म 'फुले' देखेंगे।
इस दौरान सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों और दलित वर्ग के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहेगी। कांग्रेस इस पहल को दलित वोट बैंक को साधने की रणनीति के तौर पर देख रही है। इससे पहले पार्टी ने राजेश राम को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे।
पटना के कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वो जनता से सीधे संवाद करेंगे। इस जनसभा के जरिए राहुल गांधी राज्य की आम जनता से सीधे संवाद करेंगे और कांग्रेस पार्टी की चुनावी प्राथमिकताओं, मुद्दों और विजन को साझा करेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस जनसभा में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति और भाजपा की नीतियों पर भी राहुल गांधी जनता के सामने कांग्रेस का पक्ष रखेंगे।
कांग्रेस 15 मई को एक बड़े प्रदेशव्यापी शक्ति प्रदर्शन के रूप में देख रही है। दिल्ली से कई वरिष्ठ नेता बिहार पहुंचेंगे। पूरे राज्य में लगभग 60 जगहों पर जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है।
पार्टी का मुख्य फोकस दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने पर है। बिहार में इस बार कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है और राहुल गांधी का यह दौरा उसी रणनीति की अहम कड़ी है।