शिक्षक भर्ती पर फिर शुरू हुआ क्रेडिटवार, तेजस्वी ने कहा आज ही के दिन बनाया था रिकॉर्ड 

 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC Teacher Bharti Result) ने शुक्रवार (1 नवंबर) को प्रधान शिक्षक और हेडमास्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसके अनुसार हेडमास्टर के पद पर 5971 अभ्यर्थी हेड टीचर के पद पर 36947 अभ्यर्थियों की सफल हुए हैं। अब इसको लेकर भी बिहार में सियासत हो रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शुभकामानाएं दी है साथ ही शिक्षक भर्ती को लेकर क्रेडिट वार को एक बार फिर शुरू कर दिया। 

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया  "प्रधान शिक्षक परीक्षा में सफल होने वाले सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं असीम शुभकामनाएं। देश के इतिहास में प्रथम बार हमने विगत वर्ष आज ही के दिन 𝟐 नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟑 की ऐतिहासिक तारीख़ को रिकॉर्ड बनाते हुए गांधी मैदान से एक राज्य में, एक दिन में, एक विभाग में, एक साथ 𝟏 लाख 𝟐𝟎 हज़ार 𝟑𝟑𝟔 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे। अगस्त 𝟐𝟎𝟐𝟐 में सरकार में आने के बाद हमने मात्र 𝟏𝟕 महीनों में 𝟓 लाख नियुक्तियाँ की तथा विभिन्न विभागों में 𝟑 लाख से अधिक नियुक्तियां प्रक्रियाधीन करवायी। हमारी पहल, प्रयत्न व प्रेरणा से प्रथम बार बिहार में नौकरी मिलने के बाद नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम किए जाने लगे जिसका अनुसरण भारत सरकार ने भी करना प्रारंभ किया। हमने 𝟏𝟕 महीनों के अल्प कार्यकाल में युवा जोश, नयी सोच, नई दृष्टि और नए विजन के साथ नौकरी-रोजगार प्रदान करने एवं नियुक्ति प्रक्रिया के जो मापदंड स्थापित किए उससे लाखों अभ्यर्थी लाभान्वित होते रहेंगे।"