क्रिकेटर ईशान किशन के पिता शुरू करेंगे राजनीतिक पारी, आज JDU में होंगे शामिल

 

भारत के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के पिता ई. प्रणव कुमार पांडेय उर्फ चुन्नू अपने समर्थकों के साथ JDU ज्वाइन करेंगे। जदयू कार्यालय में दोपहर 3 बजे मिलन समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा मौजूद रहेंगे।

ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडेय के जदयू में आजाने से बिहार में पार्टी को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी। बता दें कि प्रणव पांडे की मां सावित्री शर्मा नवादा की पूर्व सिविल सर्जन के साथ जानी मानी महिला चिकित्सक हैं। इनका बचपन नवादा में बीता, जहां इनका मार्गदर्शन एक अभिभावक के तौर जिले के प्रख्यात राजनीतिज्ञ और चिकित्सक डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद सिंह की देखरेख में हुआ। डॉ. शत्रुघ्न नीतीश कुमार के समता पार्टी के संस्थापक सदस्य भी रह चुके हैं। प्रणव पांडेय बिजनेसमैन हैं। वो समाजसेवा में रुचि रखते हैं।