मुकेश सहनी की नाव पर सवार होंगे ददन यादव!, वीआईपी नेता से मिले पूर्व विधायक 

 

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं और नेताओं के मुलाकात का सिलसिला भी बढ़ा है, जिससे सियासी गर्मी बढ़ गई है. इस बीच, शुक्रवार को पूर्व विधायक और शाहाबाद (बक्सर) के नेता ददन यादव पटना पहुंचे और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति से मुलाकात की. 

ददन यादव शाम को देव ज्योति के बीच करीब 40 मीनट तक बातचीत हुई. मुलाकात के बाद ददन यादव ने तो पत्रकारों से कोई बात नहीं की, लेकिन वीआईपी के राष्टीय प्रवक्ता देव ज्योति ने इसे सामान्य मुलाकात बताया.

उन्होंने ददन यादव के वीआईपी में शामिल होने के प्रश्न पर कहा कि राजनीति में कभी भी कुछ भी संभव है. ददन जी शाहाबाद के बड़े नेता हैं और इनका उस इलाके में बड़ा जनाधार है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इस मुलाकात को लेकर कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. ऐसे में इन दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद चर्चा का बाजार गर्म है.