बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की तारीखों का ऐलान, 5 दिन चलेगी कार्यवाही 

 

बिहार विधानमंडल यानि विधानसभा और विधानपरिषद के शीतकालीन सत्र की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। राज्य सरकार ने सिर्फ पांच दिनों के लिए शीतकालीन सत्र बुलाया है।  बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर आज राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अधिसूचना जारी की।  इसमें कहा गया है कि विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को दिन के 11 बजे से शुरू होगा।  विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की समाप्ति 29 नवंबर को होगी।  

 शीतकालीन सत्र के दौरान हंगामे के भी पूरे आसार हैं। विपक्ष जमीन सर्वे, स्मार्ट मीटर और जहरीली शराब से मौत के मुद्दे पर सरकार को घेर सकती है।