दिल्ली में खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की नीति का भाजपा अध्यक्ष ने किया स्वागत, केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने राजधानी में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी की घोषणा को लेकर रेखा गुप्ता सरकार की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह कदम दिल्ली में खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक मजबूत प्रयास है।

सचदेवा ने यह भी याद दिलाया कि आगामी 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र में खेल और खिलाड़ियों को सहयोग देने का वादा किया गया था, जिसे अब रेखा गुप्ता सरकार ने अमल में लाना शुरू कर दिया है।

केजरीवाल सरकार पर विफलता के आरोप
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले एक दशक में उनकी सरकार ने खेल विश्वविद्यालय, खेल स्कूल और विदेश में प्रशिक्षण जैसे कई बड़े वादे किए, लेकिन इनमें से अधिकांश घोषणाएं सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित रहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसे शहर में जहां विश्वस्तरीय स्टेडियम मौजूद हैं, वहां भी खिलाड़ियों की कोई उल्लेखनीय उपलब्धि सामने नहीं आई।

खोखले वादों की सरकार बताया
सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने सत्ता में आते ही खुद को युवाओं की सरकार के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की थी और शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और प्रदूषण नियंत्रण जैसे मुद्दों पर बड़े सपने दिखाए। लेकिन हकीकत में इन सपनों की हालत वैसी ही रही जैसी फिल्म "नई रोशनी" के गीत "सपने सपने कब होंगे अपने, आंख खुली और टूट गए" में दिखाई देती है।

उन्होंने रेखा गुप्ता सरकार की पहल को "जमीनी स्तर पर ठोस कार्रवाई की शुरुआत" बताया और उम्मीद जताई कि इससे दिल्ली के युवा खिलाड़ियों को नई दिशा मिलेगी और राज्य खेलों में बेहतर प्रदर्शन की ओर अग्रसर होगा।