कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली भाजपा ने 140 विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया, शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
दिल्ली भाजपा ने आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजधानी के सभी 14 संगठनात्मक जिलों में कुल 140 कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया। इन कार्यक्रमों में तिरंगा यात्रा, विजय रैली, शहीद स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पण, शिक्षण संस्थानों में व्याख्यान और शहीद परिवारों को सम्मानित करने जैसे अनेक आयोजन शामिल रहे। इन आयोजनों में स्थानीय सांसदों, विधायकों और भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। समस्त कार्यक्रमों का समन्वय अशोक ठाकुर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने इंडिया गेट स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री व सांसद योगेन्द्र चंदोलिया, कमलजती सहरावत, विष्णु मित्तल और मीडिया प्रमुख विक्रम मित्तल भी मौजूद रहे। सभी ने वॉर मेमोरियल पर वीर सैनिकों की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान की स्मृतियों को नमन किया।
वीरेन्द्र सचदेवा ने इस मौके पर दिल्लीवासियों और देश की जनता को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने याद दिलाया कि यह गौरवपूर्ण विजय तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हासिल की गई थी, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान समर्थित घुसपैठियों को मुंहतोड़ जवाब देकर उनकी नापाक मंशा को विफल कर दिया था।
उन्होंने आगे कहा कि यह दिन केवल विजय का उत्सव नहीं है, बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व और प्रेरणा का दिन है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेड़ी है—चाहे वह सर्जिकल स्ट्राइक हो या ऑपरेशन सिंदूर। उन्होंने कहा कि पूरा देश इस मिशन में एकजुट होकर खड़ा है और हम सब मिलकर देश की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध हैं।
कारगिल विजय दिवस के इस पावन अवसर पर दिल्ली भाजपा द्वारा आयोजित इन आयोजनों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि देश के लिए बलिदान देने वाले वीर जवानों की शौर्यगाथा हर भारतीय के हृदय में अमिट है।