केजरीवाल की अंतरिम जमानत वाली याचिका ख़ारिज, 19 जून तक बढ़ी न्यायिक हिरासत 

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 19 जून तक बढ़ा दी है। केजरीवाल को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि कोर्ट ने केरीवाल द्वारा दायर अंतरिम जमानत याचिका ख़ारिज कर दी। बताते चलें कि केजरीवाल ने एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चिकित्सा कारणों का हवाला देते हुए 7 दिन की अंतरिम जमानत मांगी थी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए संबंधित अधिकारियों को अरविंद केजरीवाल के लिए आवश्यक चिकित्सा परीक्षण आयोजित करने का निर्देश दिया है। 

कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत से किया इनकार
केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी। केजरीवाल ने 2 जून को दोबारा सरेंडर किया था। कोर्ट ने उन्हें 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। आज उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तिहाड़ से ही कोर्ट के सामने पेश किया गया। स्पेशल जज कावेरी बवेजा ने केजरीवाल को 19 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर 7 जून को सुनवाई होगी।