दिल्ली वाले समझ चुके हैं कि दस साल में केजरीवाल ने दिल्ली को नया विकास देना तो दूर, दिल्ली को बदहाल कर दिया है : वीरेन्द्र सचदेवा

 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्लीवासियों के नाम लिखे पत्र पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस पत्र में कुछ भी नया नहीं है, और इसे केजरीवाल का वही पुराना राग कहा जा सकता है जो वह लोकसभा चुनाव से पहले से गा रहे हैं। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली, गोवा, हरियाणा, पंजाब और गुजरात की जनता ने केजरीवाल के इस रटे-रटाए प्रचार को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

वीरेन्द्र सचदेवा का कहना है कि अब समय आ गया है कि केजरीवाल समझें कि दिल्ली के लोग उनकी दस साल की नाकामी को पहचान चुके हैं। विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ और दिल्ली की हालत बद से बदतर हो गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल का यह नया पत्र जारी करने से पहले उन्हें सोचना चाहिए था कि लोकसभा चुनावों के दौरान भी उन्होंने इसी तरह की अपील की थी, लेकिन दिल्ली की जनता ने उन्हें सातों सीटों पर करारी हार दी। केजरीवाल ने बार-बार लोगों से कहा कि उन्होंने काम किया है और उन्हें जिताया जाए ताकि केंद्र सरकार उन्हें जेल न भेज सके, पर जनता ने उन पर से विश्वास खो दिया है।

सचदेवा ने आगे कहा कि केजरीवाल की राजनीति पूरी तरह छल और धोखे पर आधारित है। हरियाणा में उनकी हाल की हार के बाद उम्मीद थी कि वह अब काम की राजनीति पर ध्यान देंगे, लेकिन वे अब भी छलावा की राजनीति पर टिके हुए हैं।