डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का तेजस्वी यादव पर हमला, कहा- हम शरीफ जरूर हैं, लेकिन कायर नहीं...
Patna: बिहार की सियासत में जारी बयानबाज़ी के बीच डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार पलटवार किया है। तेजस्वी यादव के बनाय और आरोपों से नाराज़ विजय सिन्हा ने कहा, "हम शरीफ जरूर हैं, लेकिन कायर नहीं। जो लोग गुंडई और जंगलराज चलाना चाहते हैं, उन्हें हम करारा जवाब देंगे।
विजय सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के डीएनए में ही जंगलराज और गुंडाराज है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून का राज कायम है और किसी से डरने की जरूरत नहीं है। तेजस्वी यादव के बनाय पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, "हम लोगों को डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम किसी के दबाव में नहीं आएंगे। बिहार की जनता अब सच और झूठ में फर्क करना जानती है।
इसके अलावा विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा, तेजस्वी कहते हैं कि ''जो जमीन से जुड़े होते हैं वो हल्का आदमी होते हैं''। इसके बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी को कहा, ''अरे तेजस्वी जी आपके माता-पिता पूर्व मुख्यमंत्री हैं उनको हटा दें तो आपकी क्या पहचान है? आपकी उपलब्धि क्या है? अगर उनका नाम हटा दे तो आप राघोपुर से चुनाव नहीं जीत पाइएगा अनुकंपा की राजनीति कर रहे हैं''।