देवेश चंद्र ठाकुर ने सभापति के पद से दिया इस्तीफा, इन नामों की चल रही चर्चा 

 
बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर सांसद बन गए हैं. जेडीयू के टिकट पर वह सीतामढ़ी लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं. देवेश चंद्र ठाकुर ने सभापति पद से इस्तीफा दे दिया। अब सभापति की कुर्सी खाली हो गई। इसके लिए कई नामों की चर्चा है. हालांकि बीजेपी के पास विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी है, ऐसे में विधान परिषद के सभापति की कुर्सी जेडीयू के पास ही रहेगी.
इसमें सीनियर लीडर रामवचन राय, गुलाम गौस, पूर्व कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ-साथ नीरज कुमार के नाम शामिल हैं।
हालांकि, इसके चयन का पूरा अधिकार सीएम नीतीश कुमार के पास है। ऑफ द रिकॉर्ड सभी नेता इस बात को स्वीकार करते हैं। ऐसे में विधान परिषद का नया सभापति वही होगा, जिन्हें नीतीश कुमार चाहेंगे। देवेश चंद्र ठाकुर भी नीतीश कुमार के करीबी माने जाते थे।