दिलीप जायसवाल बोले- तेजस्वी यादव NDA में आ जाए, एक हो जाएंगे सेफ हो जाएंगे

 

 देश के दो राज्य महाराष्ट्र और झारखंड में हाल ही में विधानसभा का चुनाव हुआ. नतीजे भी आ गए. बिहार की भी चार सीटों पर उपचुनाव हुए और नतीजे आ गए. इस चुनावी माहौल के बीच पक्ष-विपक्ष ने एक से एक नारा दिया. किसी ने कहा 'एक हैं तो सेफ हैं' तो किसी ने जवाब में पलटवार करते हुए कुछ और कहा. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तंज कसते हुए तेजस्वी यादव को एनडीए में शामिल होने का ऑफर दे दिया है. 

तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम लोग एक ही तो हैं. एक भी हैं और सेफ भी हैं. कहां अलग-अलग हैं? इस पर दिलीप जायसवाल ने तंज कसते हुए जवाब दिया कि वो (तेजस्वी यादव) आ जाएं. हमलोग के एनडीए में मिल जाएं. एक हो जाएंगे सेफ हो जाएंगे. 

बता दें कि आज से ही बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई है. सदन में सबसे पहले तीन नए विधायकों को शपथ दिलाई गई. इमामगंज से दीपा मांझी, बेलागंज से जेडीयू की मनोरमा देवी और रामगढ़ से अशोक सिंह ने शपथ ली. तरारी से विशाल पांडेय कल (26 नवंबर) शपथ लेंगे. शपथ लेने के बाद विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.