इमामगंज में डॉक्टर जितेंद्र पासवान तो बेलागंज में प्रोफेसर खिलाफत हुसैन को प्रशांत किशोर ने बनाया उम्मीदवार

 
बिहार विधानसभा उप-चुनाव 2024 के लिए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं. प्रशांत किशोर ने गया में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि बेलागंज से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन और इमामगंज डॉक्टर जितेंद्र पासवान पार्टी के उम्मीदवार होंगे. 

जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कैंडिडेट के नाम की घोषणा बोधगया के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 
बता दें कि तरारी से एसके सिंह उम्मीदवार घोषित किये हैं. 

बता दें कि जन सुराज ने इमामगंज से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जितेंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाया है.

कौन हैं इमामगंज से जन सुराज के उम्मीदवार डॉ जितेंद्र पासवान?
बता दें कि जन सुराज ने इमामगंज से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जितेंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाया है. वह बेहद कम फीस लेकर इलाज करते हैं, इसके लिए चर्चित हैं. कोविड संकट में उन्होंने लोगों की काफी सेवा की थी इसको लेकर चर्चा रही थी. जन सुराज के इमामगंज से उम्मीदवार डॉक्टर जितेंद्र पासवान शिशु रोग विशेषज्ञ और न्यूनतम शुल्क में बेहतर इलाज के लिए विख्यात हैं. कोविड- 19 के दौरान शेरघाटी अनुमंडल के अंतर्गत मुफ्त चिकित्सा सेवा की थी. पूर्व मुखिया प्रतिनिधि और पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि रह चुके हैं.

कौन हैं बेलागंज से जन सुराज के कैंडिडेट खिलाफ हुसैन?

जन सुराज के बेलागंज से उम्मीदवार प्रोफेसर खिलाफत हुसैन मिर्जा गालिब कॉलेज में गणित के HOD रह चुके हैं. वह 1976-2002 मिर्जा गालिब कॉलेज में गणित के लेक्चरर रह चुके हैं. इसके पहले 1972 से 76 के बीच आजाद हाई स्कूल, चाकंद गया के गणित के शिक्षक रहे हैं. इनकी बहू हबीबा बिंत मंसूर मिर्जा गालिब कॉलेज में जूलॉजी डेमोस्ट्रेटर हैं और इनके बड़े बेटे मुजफ्फर अहमद अरमान मिर्जा गालिब कॉलेज में फारसी के शिक्षक हैं.
 


प्रशांत किशोर की कोशिश है कि ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाया जाए अलग छवि के दिखें. बेलागंज में प्रशांत किशोर ने खिलाफत हुसैन को उम्मीदवार बनाकर आरजेडी के मुस्लिम-यादव समीकरण में सेंध लगाने की कोशश की है. कहा जा रहा है कि एम समीकरण में से लगाने के लिए खिलाफत हुसैन को जन सुराज ने अपना उम्मीदवार बनाया है. बेलागंज से देखें तो खिलाफत हुसैन की उम्मीदवारी कहीं राजद के में समीकरण मिशन लगाने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

बहरहाल, प्रशांत किशोर ने तीनों बार उतार दिए हैं. एक उम्मीदवार रामगढ़ से किसे बनाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा. प्रशांत किशोर ने कहा है कि 2025 से पहले ही 2024 में बिहार के राजनीतिक दलों को बड़ा मैसेज दे देंगे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशांत किशोर ने अपने तीन उम्मीदवार उतारकर प्रशांत सियासी हलचल तेज कर दी है.