लालू यादव की तीन बेटियों चंदा, हेमा और रागिनी यादव के घर समेत कई ठिकानों पर ED की छापेमारी 

 

जमीन के बदले नौकरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार 10 मार्च को दिल्ली से लेकर बिहार में कई जगहों पर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने दिल्ली, बिहार और यूपी में 15 ठिकानों पर छापेमारी की है. इनमें  लालू यादव के करीबियों के घर भी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक जमीन के बदले नौकरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तीन बेटियों चंदा, हेमा और रागिनी यादव के घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी की यह कार्रवाई पटना से लेकर दिल्ली तक की जा रही है. फिलहाल इस मामले में अभी तक ईडी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को पटना में राबड़ी देवी के आवास पर उनसे पूछताछ की थी. इसके अगले दिन सीबीआई की टीम दिल्ली में मीसा भारती के घर पहुंची थी. यहां सीबीआई ने लालू यादव से कई घंटों तक पूछताछ की थी. लालू यादव अभी दिल्ली में मीसा भारती के घर पर ही रुके हैं.