लालू से जारी है ED की पूछताछ, उपेंद्र कुशवाहा ने कसा तंज 

 

सोमवार की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना स्थित ED कार्यालय पहुंचे हैं. जहां नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में पूछताछ जारी है. लालू यादव के साथ उनकी सबसे बड़ी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी ED कार्यालय पहुंची थी. पिछले 6 घंटे से ED  की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. जिसको लेकर रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने लालू यादव पर हमला बोला है.  

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू यादव की ओर से आज से नहीं पहले से ये बात की जा चुकी है. लालू यादव पर जो भ्रष्टाचार का आरोप है, ये मामला तब शुरू हुआ जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे. जिस समय वे जेल गए उस समय उन्हीं के गठबंधन के लोग केंद्र सरकार में भी थे. भाजपा ने अगर कुछ नया किया हो या भ्रष्टाचार का कोई आरोप लगाया हो तो ये कहा जा सकता है लेकिन ये मामला पुराना है तो चलेगा. जब तक जांच की प्रकिया पूरी नहीं हो जाती तब तक ये मामला चलेगा.