फतेह बहादुर ने राम को बताया काल्पनिक, बीजेपी बोली- मोहम्मद साहब को मानने वाले, भगवान को क्या मानेंगे?

 

बिहार के रोहतास जिले के डेहरी से आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने बीते दिन मां दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. वहीं एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान दे दिया है. राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने एक बार फिर देवी-देवताओं के लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने भगवान राम और उनके सभी पात्र को काल्पनिक बताया. इस दौरान विधायक ने सुप्रीम कोर्ट और ललई यादव का भी हवाला दिया.

आपको बता दें कि विधानसभा सत्र में भाग लेने पहुंचे आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान राम काल्पनिक है. उन्होंने कहा कि ललई यादव जी की सच्ची रामायण है. उन्होंने रामायण और उनके सभी पात्र को काल्पनिक बताया है. जिस बात को 1976 में सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया, तो हमें मानने में क्या दिक्कत है. आगे उन्होंने कहा कि भगवान हैं तो उनके और जनता के बीच किसी को रहना चाहिए क्या? क्षेत्र में लोग कह रहे हैं कि बिचौलिया की वजह से धांधली हो रही है. तो भगवान और जनता के बीच में बिचौलिये की क्या जरूरत है भाई? जिनको डायरेक्ट पूजा करना होगा करेंगे. इससे केवल विचौलिया को तकलीफ हो रही है

वैसे फतेह बहादुर सिंह के बयान पर भाजपा विधायक नीरज बबलू ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आरजेडी विधायक मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं. बबलू ने कहा कि मोहम्मद साहब को मानने वाले, भगवान को क्या मानेंगे? वैसे इससे पहले भी फतेह बहादुर ने मां दुर्गा को काल्पनिक बता दिया था और कहा कि यह मनगढ़ंत कहानी है. अगर देवी दुर्गा का अस्तित्व था तो ब्रिटिश हुकूमत के समय उन्होंने क्यों नहीं आकर भारत को बचा लिया.