नयी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक, CM नीतीश और दो डिप्टी CM सहित सभी मंत्री शामिल 

 
बिहार में रविवार को नयी सरकार बनी. नीतीश कुमार ने एक बार फिर से सीएम पद की शपथ ली. भाजपा के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम बने. इसके आलावा 6 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. सोमवार को नयी नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हो रही है. बैठक सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री संतोष सुमन मांझी और मंत्री सुमित सिंह मौजूद हैं.