दिल्ली में डेंगू से पहली मौत ने दिल्ली वालों को बेचैन कर दिया है : प्रवीण शंकर कपूर

 
दिल्ली में मच्छरजनित बीमारियों, जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन दिल्ली नगर निगम और महापौर डॉ. शैली ओबरॉय इस संकट से निपटने में विफल रही हैं। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि भाजपा के साथ-साथ निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने लगातार मच्छर रोधी अभियान को तेज करने की मांग की, लेकिन महापौर ने इसे नजरअंदाज कर दिया।
भाजपा प्रवक्ता ने बढ़ती बारिश, जलजमाव और गंदगी के बावजूद मच्छर रोधी अभियान पर ध्यान न देने के लिए महापौर की आलोचना की। उन्होंने कहा कि डॉ. ओबरॉय ने केवल बयानों तक सीमित रहकर स्थिति को बिगाड़ने दिया, जिसका नतीजा यह है कि डेंगू और मलेरिया तेजी से फैल रहे हैं।
शुक्रवार को दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में इस साल की पहली डेंगू से मौत हुई, जिससे दिल्लीवासी चिंतित हो गए हैं। भाजपा प्रवक्ता ने इस मौत के लिए दिल्ली नगर निगम की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और मांग की कि महापौर इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें।