रोहिणी आचार्य पर हुई फूलों की बारिश, रोड शो में भारी भीड़, बोलीं- यहां की जनता के लिए जान न्योछावर है

 

 राजद सुप्रीमो की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। सारण में उन्होंने रोड शो किया। इस दौरान उनपर फूलों की बारिश हुई। उन्होंने कहा कि ऐसा प्यार मेरे पिता-माता, भाई को मिला है, वही प्यार और आशीर्वाद आज मुझे मिल रहा है। मैं इनका ऋण नहीं चुका सकती लेकिन मैं मरते दम तक सारण की जनता की सेवा करूंगी। साथ ही कहा कि पिता लालू प्रसाद को मैंने किडनी दी है, सारण की जनता के लिए तो मेरे जान न्योछावर है।

मंगलवार सुबह पटना से सारण रवाना होने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- लेकर अपने भगवान का आशीर्वाद, चले हम अब जनता के द्वार। साथ ही उन्होंने राबड़ी आवास के मंदिर में पूजा और लालू-राबड़ी के पैर छूते हुए तस्वीर शेयर की। साथ ही कहा- मैं जनता के बीच जा रही हूं। मुझे अपने माता-पिता और ससुराल वालों का आशीर्वाद मिला है...मैं वहां रोड शो करूंगी..."

मंगलवार की दोपहर बाद से देर शाम तक छपरा में भ्रमण करते हुए कार्यकताओं से मुलाकात करेंगी। रोहिणी रात में छपरा के एक निजी होटल में रुकेंगी। वहीं, बुधवार को मढौरा विधानसभा क्षेत्र में दौरा करने की योजना है। रोहिणी के पहली बार छपरा पहुंचने को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है।

बता दें कि रविवार को रोहिणी आचार्य सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंची थी। यहां पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ पूजा-अर्चना की। रोहिणी का यह पहला चुनावी अभियान है। उनके चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।

रोहिणी के कार्यक्रम का रूट मैप

- घेगटा मेला (पशु मेला) से घेगटा रोड घारू टोला रोड छपरा नगर निगम वार्ड नं. 45 किनरवाहीं रोड होते हुए, रौजा मठिया रौजा मठिया, सीधे बड़का तेलपा चौक से वार्ड नं. 44 43 42 41 छपरा नगर निगम बड़का तेलपा चौक से बिचला तेलपा जाएंगी।

- रावल टोला वार्ड नं.-40 छपरा नगर निगम रावल टोला से नीचे होते हुए रूपगंज सोनार पट्टी से दहियावां होते हुए नई बाजार, कटरा, गुजरी राय चौक से वार्ड नं.-37 30 29,28,21,22,19,18,17,16 14,15 छपरा नगर निगम धर्मनाथ मंदिर होते हुए जाएंगी।

- दौलतगंज नवीगंज सतघरवा बरहमपुर अजायेबगंज → ईनई से वार्ड नं.-12 119 10→7→6 →5→4→21 से ईनई से सीधे मेन रोड NH-19 होते हुए होटल मयूर, छपरा में रात्रि विश्राम दिनांक 03.04.2024 को सुबह नौ बजे से मढौरा विधानसभा के लिए प्रस्थान करेंगी।