JDU नेता खालिद अनवर पर भड़के गिरिराज सिंह, दे दिया करारा जवाब

 

'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इस यात्रा को लेकर जेडीयू असहज है. इस पर जेडीयू नेता खालिद अनवर ने कहा कि गिरिराज सिंह की उल्टी सीधी हरकत पर नीतीश सरकार कार्रवाई कर सकती है। वहीं, इस बयान पर गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को कहा कि जेल कुछ नहीं है। मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक यह लड़ाई लड़ता रहूंगा। जिनको मुसलमानों की डोली उठाना है, जिनको मंदिर तोड़वाना है, लव जिहाद, थूक जिहाद, शिक्षा जिहाद और जमीन जिहाद करवाना है उनको मुबारक। आगे उन्होंने कहा कि जेडीयू, आरजेडी, कम्युनिस्ट, कांग्रेस और बीजेपी के हिंदू हमारे साथ हैं। यह यात्रा राजनीतिक नेताओं या पार्टियों की नहीं है।

बता दें कि गिरिराज सिंह की यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू नेता खालिद अनवर कहा कि बीजेपी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने गिरिराज सिंह की अतिवादी सोच से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने साबित कर किया कि बिहार भाईचारे की जगह है, गिरिराज सिंह जैसे लोगों की विचारधारा से बिहार नहीं चल सकता है। आपने भयमुक्त समाज बनाने के लिए संविधान की शपथ ली है। आपको अगर लगता है कि आप अपनी यात्राओं के जरिए बिहार को डराएंगे, बिहार के समाज को तोड़ने की कोशिश करेंगे तो आपको याद रखना चाहिए कि यह नीतीश कुमार की सरकार है जो किसी कीमत पर किसी को भी नहीं छोड़ेगी।

खालिद अनवर ने कहा कि गिरिराज सिंह अगर कोई उल्टी सीधी हरकत की, समाज को तोड़ने वाला कुछ भी करते हैं तो हमारी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी। नीतीश कुमार ने पहले ही कह रखा है कि करप्शन, क्राइम और कम्युनल से समझौता नहीं करेंगे। खुशी है कि नीतीश कुमार की इस नीति को बीजेपी ने अपनाया है। बीजेपी गिरिराज सिंह से अलग-थलग कर रही है। गिरिराज सिंह हठधर्मी से ये सब कर रहे हैं तो बीजेपी नेतृत्व उनके खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम है। मुझे लगता है कि उन पर सूक्ष्म स्तर पर नजर रखी जा रही है। बीजेपी जल्द ही उन्हें पार्टी से अलग कर देगी।