बिहार में धर्मांतरण के खिलाफ गरजे गिरिराज सिंह, बोले- सरकार को उठाना चाहिए सख्त कदम 

 

बिहार के विभिन्न जिलों में धर्मपरिवर्तन के मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सख्त नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि ये यह समाज और संस्कृति पर सीधा हमला है. इसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा. गिरिराज सिंह ने बक्सर मोतिहारी लखीसराय में किस तरीके से धर्मांतरण कराया जा रहा है, ये सब जानते हैं. 

अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर गिरिराज सिंह ने कि बक्सर समेत बिहार के कई जिलों में पादरियों के जरिए धर्म परिवर्तन का धंधा जोरों पर है. यह समाज और संस्कृति पर सीधा हमला है. हम सभी हिंदुओं को सजग रहना चाहिए और सरकार को फौरन सख्त कदम उठाने चाहिए और ऐसे गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. 

उन्होंने आगे कहा कि भोजपुर जिले के रानीसागर में 10% दलित-अतिपिछड़ों पर 90% मुसलमानों द्वारा अत्याचार हो रहा है. यह अस्वीकार्य है. मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि तुरंत कार्रवाई हो. मैं भी समय निकाल कर अपने दलित और पिछड़े भाइयों से मिलने जाऊंगा. मुसलमान के जरिए दलित और पिछड़े पर अत्याचार हो रहे हैं. इस पर तेजस्वी और कांग्रेस की चुप्पी क्यों है? किस तरीके से धर्मांतरण किया जा रहा है. इस पर तेजस्वी यादव की जुबान नहीं खुलेगी कांग्रेसी की जुबान नहीं खुलेगी.