छपरा बम ब्लास्ट मामले पर गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया, बिहार के मदसरों को बताया आतंक का अड्डा
बिहार के छपरा में मदरसे के पास बम विस्फोट हुआ था। जिसमें एक मौलवी की मौत हो गई।एस पूरे घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बिहार के मदसरों को आतंक का आड्डा बताया है। गिरिराज सिंह के बयान पर सियासी खलबली मच गई है। सहयोगी जदयू ने मामले में कार्रवाई की बात कही है तो महागठबंधन ने आपत्ति जताई है। राजद प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा है बीजेपी इस पर बेवजह की राजनीति कर रही है। असदुद्दीनओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता अख्तरुल ईमान ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि छपरा के गरखा थाना के मोतीराजपुर गांव मे स्थित मदरसा में बुधवार की शाम विस्फोट हुआ। पहले इस घटना को सिलेंडर विस्फोट बताकर मामले को दबाने की कोशिश की गयी। घटना में मदरसे के मौलवी और एक छात्र घायल हो गए। इलाज के दौरान मौलवी की मौत के बाद मामला सुलग गया। जांच में पता चला कि बम बनाते समय विस्फोट हुआ जिसमें मौलवी साहब की जान चली गई। मृतक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी इमामुद्दीन के रूप में हुई है। वहीं जख्मी बच्चे का इलाज पटना में चल रहा है। वह मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है और मदरसा में रह कर पढ़ाई करता है।
इस घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। मुजफ्फरपुर पहुंचे भाजपा नेता ने कहा कि मैं बार बार कह रहा हूं की बिहार का मदरसा आतंक का अड्डा है और छपरा की घटना उसका एक उदाहरण है। एक बार नहीं कई बार यह साबित हो चुका है। छपरा की घटना ने इसे और भी पुख्ता कर दिया है। लेकिन कांग्रेस और लालू यादव को तुष्टिकरण का चस्मा लगा हुआ है इसलिए कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा। गिरिराज सिंहने कहा कि बुरके की आड़ में बोगस वोटिंग हो रही है। इस पर रोक लगना चाहिए।
इधर मुजफ्फरपुर पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने भी छपरा की घटना पर राजनीति की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की आड़ में मदरसा और मुसलमानों को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि मदरसे में सांप को करने के लिए एक लाठी तक नहीं होती है। वहां बम ब्लास्ट एक गहरी साजिश का हिस्सा है। जब भी अल्पसंख्यक समाज के साथ ऐसी घटना होती है तो उसमें हमारे बच्चों को ही मुजरिम बना दिया जाता है।