नववर्ष में ‘सुशासन संवाद’ की शुरुआत: मनीष यादव ने सीएम नीतीश से की मुलाकात, समृद्धि यात्रा और विकास एजेंडे पर चर्चा
Bihar news: बिहार की राजनीति में नए साल की शुरुआत के साथ ही संवाद और दिशा की राजनीति एक बार फिर चर्चा में है। जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश प्रवक्ता एवं राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव मनीष यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। यह मुलाकात औपचारिकता से आगे बढ़कर आने वाले दिनों की राजनीतिक और विकासात्मक प्राथमिकताओं का संकेत भी मानी जा रही है।
मुलाकात के बाद मनीष यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मार्गदर्शन प्राप्त करना उनके लिए सौभाग्य की बात रही। उन्होंने कहा कि बातचीत अनुभव, दूरदर्शिता और स्पष्ट विज़न से परिपूर्ण थी। मनीष यादव के अनुसार, नीतीश कुमार का नेतृत्व बिहार की राजनीति का मजबूत आधार बन चुका है, जिसने राज्य को सुशासन और विकास की नई पहचान दिलाई है।
उन्होंने हालिया जनादेश का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को प्रचंड समर्थन देकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व पर गहरा भरोसा जताया है। यह समर्थन केवल सत्ता का नहीं, बल्कि कानून का राज, सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की सोच के प्रति विश्वास का प्रतीक है।
मुलाकात के दौरान 16 जनवरी से शुरू होने वाली मुख्यमंत्री की ‘समृद्धि यात्रा’ पर भी चर्चा हुई। मनीष यादव ने इस यात्रा को बिहार के सर्वांगीण विकास का अहम कदम बताते हुए कहा कि यह पहल गांव से शहर तक विकास की नई ऊर्जा और उम्मीद लेकर आएगी। उनके मुताबिक, समृद्धि यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की दिशा तय करने वाला रोडमैप है।
मनीष यादव ने विश्वास जताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है और विकसित बिहार का संकल्प मजबूती से साकार हो रहा है। सियासी नजरिए से देखें तो यह मुलाकात नेतृत्व में विश्वास, नीतियों में निरंतरता और आने वाले समय के एजेंडे की स्पष्ट झलक पेश करती है।