KK Pathak के छुट्टी पर जाते ही शिक्षकों के लिए आई गुड न्यूज! अब Snacks Break के लिए मिलेगा इतना टाइम

 

 बिहार के सरकारी विद्यालयों के लिए लागू की गयी नई समय सारणी में शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को 20 मिनट का अल्पाहार अवकाश मिलेगा। इससे संबंधित आदेश शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है।

विभागीय आदेश में कहा गया है कि शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सरकारी विद्यालयों में 10 जून से 30 जून तक शैक्षणिक कार्यों के संचालन के लिए गुरुवार को समय-सारणी निर्धारित की गयी है। उसमें विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के लिए अल्पाहार अवकाश के लिए समय तय किया गया है।

इसके मद्देनजर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य हेतु निर्धारित अवधि में परिवर्तन किये बगैर आवश्यकतानुसार किसी एक घंटी के पश्चात स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए, यदि आवश्यक हो, तो विद्यालयों में शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के लिए 20 मिनट के अल्पाहार अवकाश के लिए अपने स्तर से निर्णय लें। उल्लेखनीय है कि 10 जून से 30 जून तक सभी सरकारी स्कूल सबेरे 6.30 से 12.10 बजे दिन तक चलेंगे।