उपचुनाव के लिए महागठबंधन के उम्मीदवारों का ऐलान, RJD-3 और CPI-ML-1 सीट पर लड़ेगी चुनाव 

 

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। तीन सीट पर लालू यादव की पार्टी आरजेडी और एक सीट पर माकपा माले लड़ेगी। इमामगंज से आरजेडी के रौशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी, बेलागंज से राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह, रामगढ़ से राजद के अजीत कुमार सिंह और तरारी से भाकपा माले के राजू यादव उम्मीदवार घोषित किये गए।

रविवार को प्रदेश राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इसकी घोषणा की। इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित सीपीआई,सीपीएम और वीआईपी के नेता भी मौजूद थे।

सभी नेताओं ने बिहार के उपचुनाव में भारी मतों के अंतर से महागठबंधन उम्मीदवारों के जीत होने का दावा किया। राज्य और केंद्र की एनडीए सरकार की विफलता भी गिनाई। आपको बता दें 13 नवंबर को बिहारा की चारों सीटों पर उपचुनाव है, 23 नवंबर को मतगणना होगी।