हरियाणा : सैनी सरकार का फ्लोर टेस्ट, JJP विधायक बोले-प्रधानमंत्री ने खट्टर की तारीफ की, फिर ये बदलाव क्यों

 

हरियाणा के नव नियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार द्वारा आज विश्वास मत पेश किया जा रहा है। सदन में जब मुख्यमंत्री सैनी ने विश्वास मत रखा, उस वक़्त जननायक जनता पार्टी (JJP) के सभी विधायक सदन से बाहर चले गए। इसके अलावा निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी सदन की कार्रवाई के दौरान बाहर चले गए। बताते चलें कि, जननायक जनता पार्टी द्वारा व्हिप जारी किया गया था कि, पार्टी के 10 विधायक विश्वास मत के दौरान गैरहाजिर रहेंगे। साथ ही विपक्ष ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा आये और मनोहर लाल खट्टर की तरफदारी की, लेकिन उसके बाद जो चीरहरण हुआ, वैसा द्रौपदी के साथ भी नहीं हुआ था। 

बताते चलें कि, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दावा किया कि उनके पास 48 विधायकों का समर्थन है। विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 46 विधायकों का सपोर्ट चाहिए। सैनी की मीटिंग में भाजपा के 41 और 7 निर्दलीय विधायक शामिल हुए थे यानी 48। गौरतलब है कि, अभी तक भाजपा, जजपा के साथ मिलकर हरियाणा में सरकार चला रही थी, लेकिन लोकसभा सीटों में बंटवारे पर बात नहीं बनने के कारण मंगलवार (12 मार्च) को भाजपा ने गठबंधन तोड़कर निर्दलीयों के सहारे नई सरकार बना ली। मनोहर लाल खट्टर की जगह सैनी को विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया।