आज पटना में रात गुजारेंगे गृह मंत्री अमित शाह, कल सीतामढ़ी और मधुबनी में होगी सभा 

 

4 चरणों के चुनाव के बाद भजापा का शीर्ष  नेतृत्व बिहार पर खास नजर बनाए हुए हैं। पीएम मोदी ने दो दिनों तक पटना में कैंप किया। वहीं अब गृह मंत्री अमित शाह बिहार आने वाले हैं। आजा रात करीब नौ बजे वो पटना पहुंचेंगे और पूरी रात पटना में ही गुजारेंगे। सूत्रों के अनुसार इस दौरान वो बिहार में अन्य चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं से फीडबैक लेंगे। जिसके बाद आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। वहीं कल सीतामढ़ी और मधुबनी में उनकी सभा होनी है। जहाँ वो एनडीए के प्रत्याशी के लिए लोगों  से वोट की अपील करेंगे।

 बता दें कि आने वाले तीन चरणों में बिहार की 21 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। उससे पहले अमित शाह ने  बिहार दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। पांचवें चरण में  बिहार की जिन पांच सीटों पर मतदान होना है उसमें मशुबानी और सीतामढ़ी का भी नाम शामिल है।  यही कारण है कि अमित शाह प्रचार करने के लिए इन दोनों जगहों पर जायेंगे। मालूम हो कि सीतामढ़ी से एनडीए की तरफ से जदयू जबकि मधुबनी से भाजपा के उम्मीदवार मैदान में हैं। अमित शाह से पहले पीएम मोदी ने 12 मई को पटना में भव्य रो शो किया था। वहीं 13 मई को उन्होंने  बिहार में एक के बाद एक तीन रैलियों को संबोधित किया।