बिहार विधानसभा में भारी बवाल, RJD विधायक CM की कुर्सी तक पहुंचे, अध्यक्ष बोले- बाहर निकालो 

 

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। आज सदन में अंदर और बाहर स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद विधानसभा में सिटिंग अरेंजमेंट को विपक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। स्पीकर सदन में बिल पास करवा रहे थे इसी दौरान RJD विधायक भाई बीरेंद्र  मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने लगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 'सुन लीजिए गंभीर परिणाम हो जाएंगे इसके, बैठ जाइए। अव्यवस्था मत फैलाइए।' इसके बाद उन्होंने मार्शल से कहा कि 'बाहर निकालो यहां से इन्हें।' इसके बाद सदन की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

दरअसल, चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान आरजेडी विधायक आलोक मेहता ने सदन में सिटिंग अरेजमेंट को लेकर सवाल उठाया। जिसके बाद विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और बेल में जा पहुंचे। इस दौरान राजद विधायक भाई बीरेंद्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी तक जा पहुंचे और जोरदार हंगामा करने लगे।