पटना में रोड शो का असर: दोपहर 12 से 4 बजे तक कई रास्ते बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया विशेष प्लान
Bihar politics: पटना में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के प्रस्तावित भव्य रोड शो को लेकर यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। आम नागरिकों की आवाजाही प्रभावित न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है।
इस दौरान पटना एयरपोर्ट से लेकर नेहरू पथ होते हुए वीरचंद पटेल पथ तक रोड शो के निर्धारित मार्ग पर आम वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि आपात सेवाओं को राहत दी गई है। एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन, शव वाहन, मरीजों को ले जाने वाले वाहन और न्यायिक कार्य से जुड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से आने-जाने की अनुमति होगी।
वैकल्पिक रूट की व्यवस्था
यातायात विभाग के अनुसार, डीटीओ कार्यालय से दक्षिण दिशा की ओर जाने वाले वाहन टमटम पड़ाव होते हुए फुलवारी शरीफ के रास्ते जा सकेंगे। वहीं डीटीओ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहनों को जगदेव पथ की ओर मोड़ा जाएगा। पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक सड़क किनारे किसी भी प्रकार की पार्किंग पर पूरी तरह रोक रहेगी। एयरपोर्ट पर वीवीआईपी को रिसीव करने आने वाले वाहन बाहरी पार्किंग में ही खड़े किए जाएंगे।
कई प्रमुख मार्गों पर प्रतिबंध
वीरचंद पटेल पथ पर आर ब्लॉक गोलंबर के नीचे और आरओबी के ऊपर से आयकर गोलंबर तक दोनों तरफ से सभी तरह के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। दोपहर 12 बजे से राजा बाजार फ्लाईओवर पर भी ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। दानापुर से हड़ताली मोड़ की ओर जाने वाले वाहन राजा बाजार फ्लाईओवर से नहीं गुजर सकेंगे।
नेहरू पथ पर सगुना मोड़ से आने वाले वाहनों को दक्षिण दिशा में जगदेव पथ, डीटीओ कार्यालय, टमटम पड़ाव और फुलवारी शरीफ की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं डाकबंगला और कंकड़बाग से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन बुद्ध मार्ग, पुलिस लाइन तिराहा, राजापुर पुल, अशोक राजपथ, जीपीओ और आर ब्लॉक आरओबी के रास्ते जा सकेंगे।
नागरिकों से अपील
ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि शेखपुरा से डुमरा पुलिस चौकी होते हुए आयकर गोलंबर तक नेहरू पथ का उपयोग न करें और तय वैकल्पिक मार्गों का पालन करें। पुलिस का कहना है कि इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य सियासी कार्यक्रम के बीच शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना है।