'झारखंड में इंडिया गठबंधन की जीत तय', लालू यादव का बड़ा दावा, नीतीश की चुप्पी पर भी बोले

 

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. सुबह लालू यादव पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि बीजेपी के एक सांसद ने भड़काऊ बयान दिया है कि अगर बिहार में रहना है तो हिंदू बनकर रहिए. इस पर नीतीश कुमार ने चुप्पी साध ली है. जवाब में लालू ने हिंदू वाले बयान पर कहा सब पाखंडी है. वहीं सीएम की चुप्पी पर कहा कि वह (नीतीश कुमार) कब बोलते हैं?

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की जीत होगी. कहा कि हमारे गठबंधन की ही सरकार फिर से झारखंड में बनने वाली. इस दौरान उनसे पूछा गया कि तेजस्वी तेजस्वी यादव झारखंड में प्रचार कर रहे हैं, आप कब जाएंगे इसपर उन्होंने कहा कि "हम भी जाएंगे"

झारखंड में 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है. इंडिया गठबंधन ने राजद को 6 सीटें दी है. राजद ने चतरा से सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश, कोडरमा से सुभाष यादव, देवघर से सुरेश पासवान, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह और हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि सुभाष यादव फिलहाल जेल में हैं.