देश को पूंजीपतियों की सरकार नहीं, सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाली सरकार चाहिए : मुकेश सहनी

 

विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मन्त्री मुकेश सहनी आज उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुँचे और वहां  मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार और सम्मान प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

यह आयोजन युवाओं में खेल भावना, शारीरिक स्वास्थ्य, और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित श्री सहनी की उपस्थिति ने न केवल कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई बल्कि प्रतिभागियों के मनोबल को भी ऊंचा किया।

सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन खेलों के महत्व को रेखांकित करते हैं और नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने में सहायक होते हैं। श्री सहनी ने कहा कि खेल और फिटनेस को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा देती है। उन्होंने लोगों से पढ़ाई के अलावा खेल और स्वस्थ पर भी ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस गांव में बड़ी संख्या में लोग सेना में है, ऐसे आदर्श गांव को मेरा प्रणाम है। 

उन्होंने जोर देकर कहा कि आज अग्निवीर योजना जरूर लागू है, लेकिन यह योजना सही नहीं है। सरकार को सेना की सुविधा का लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबन्धन के नेता राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि जब भी इंडिया गठबन्धन की सरकार बनेगी अग्निवीर योजना वापस होगी। अभी हम विपक्ष में हैं और सरकार  को आइना दिखाएंगे। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जब भी इंडिया गठबन्धन की सरकार बनेगी अग्निवीर योजना समाप्त  होगी।

सहनी ने लोगों को वोट की ताकत को समझने की अपील करते हुए कहा कि यह सबसे बड़ी  ताकत है। उन्होंने कहा कि इस ताकत के जरिये जनता की भलाई करने वाली सरकार चुननी चाहिए। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो सरकार पांच किलो अनाज बांटकर इसे विकास बताए वैसी सरकार को बदलने की जरूरत है।  हमारे देश मे बेरोजगार युवकों को रोजगार चाहिए। आज रेलवे में संविदा के आधार पर नौकरी दी जा रही है। आज देश मे उद्योगपति और पूंजीपति की सरकार चल रही है। जरूरत है सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाली सरकार चाहिए।