NDA में सबकुछ ठीक है? बैठक में चिराग और पारस नहीं आए नजर, जानिए वजह 

 

बिहार में आज सीएम आवास में NDA की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में NDA के सभी घटक दलों को शामिल होना था। बैठक में जदयू, भाजपा, लोजपा(रामविलास), हम और रालोमो के नेता मौजूद रहे। लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस या उनकी पार्टी रालोजपा का कोई भी नेता बैठक में नहीं दिखे। साथ ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी बैठक में  शामिल नहीं हुए हालांकि उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कई सांसद बैठक में मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि चिराग पासवान बिहार में नहीं है, जिस वजह से वो बैठक में नहीं पहुंचे। लेकिन पशुपति पारस को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है। 

बड़ा सवाल यह है कि क्या पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस बैठक में बुलाया नहीं गया। अगर ऐसा है तो यह पशुपति पारस के लिए बड़ा झटका है। दूसरा सवाल यह है कि अगर पशुपति पारस को बुलाया भी गया तो वो बैठक में शामिल क्यों नहीं हुए। बता दें कि आज सीएम आवास में एनडीए विधायक सांसद और जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी। एनडीए के सभी घटक दल जिला अध्यक्ष विधायक सांसद और नेता बैठक में शामिल हुए हैं। 

 हालांकि पशुपति पारस कई बार खुल कर NDA में अपनी नाराजगी जाता चुके हैं। उनकी पार्टी  को NDA में उचित सम्मान नहीं मिल रहा इसका भी वो जिक्र कर चुके हैं। सूत्रों की मानें तो पारस अब एनडीए का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हुआ है। वहीं हाल ही पशुपति पारस ने कहा था कि अगर उन्हें एनडीए में उचित स्थान नहीं मिलेगा तो फिर वो बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ेंगे।