क्या अपने पिता की कर्मभूमि से चुनाव लड़ने के मूड में तेज प्रताप यादव? कहा- पब्लिक की डिमांड होगी तो.....
 

 

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और बिहार सरकार (Bihar Government) में वन एवं पर्यावरण मंत्री मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) रविवार (29 अक्टूबर) को छपरा पहुंचे. छपरा के भरत मिलन चौक पर धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ के कार्यालय का उन्होंने उद्घाटन किया. साथ ही भरत मिलाप समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में बड़ा संकेत दे दिया.

तेज प्रताप यादव से मीडिया वालों ने सवाल किया कि सारण लालू यादव की कर्मभूमि रही है. क्या तेज प्रताप यादव छपरा से चुनाव लड़ेंगे? अब इसका जवाब देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि मैं तो अभी मंत्री हूं. समय आने पर जरूर फाइट किया जाएगा. पब्लिक की डिमांड होगी तो अच्छे-अच्छे नेता उभर जाते हैं." आगे तेज प्रताप ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2024 और 2025 के चुनाव में अपने झंडे को बुलंद करना है, जिसके लिए हमलोग लगातार कार्य कर रहे हैं. 


वैसे बता दें 2014 में राबड़ी देवी की सारण लोकसभा सीट से करारी हार हुई थी. 2019 में चंद्रिका राय को भी इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था. उस वक्त इस सीट से राजीव प्रताप रूडी जीत गए थे. सारण लोकसभा सीट लालू प्रसाद यादव की कर्मभूमि रही है. यहां से कई बार लालू प्रसाद यादव सांसद रहे हैं. केंद्र सरकार में रेल मंत्री भी रहे हैं.