जेडीयू की तरफ से होने वाली भीम संवाद की तारीख में किया गया बदलाव, अब इस दिन होगा आयोजन 
 

 

जेडीयू की तरफ से पटना के वेटनरी कॉलेज में  5 नवम्बर को आयोजित होने वाली भीम संवाद की तारीख बदल गई है. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आगामी 26 नवंबर को पटना के वेटनरी कॉलेज में जेडीयू की ओर से भीम संवाद किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र और त्योहार को देखते हुए ये बदलाव किया गया है. 

आपको बता दें कि पटना के वेटनरी  कॉलेज में भीम संवाद का आयोजन पहले 5 नवंबर को होना था लेकिन अब यह आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा. बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र और त्योहार को  लेकर तारीख में बदलाव किया गया है. अशोक चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वेटनरी कॉलेज में 75 हजार की कैपेसिटी है लेकिन 1 लाख से ऊपर लोगों को बुलाने का प्रयास है. अशोक चौधरी ने कहा कि उस कार्यक्रम में आरक्षण के ऊपर, संविधान के ऊपर जो टिका टिप्पणी की जाती है उस पर बात होगी ताकि आगे चलकर कोई इस तरह की बात ना करे.

बात दें दलित मतदाताओं को रिझाने के लिए बीते 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीम संवाद रथ को रवाना किया था. भीम संवाद रथ पर सवार होकर जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य के अलग अलग जिलों में जाकर दलितों को गोलबंद करने की कोशिश की। वहीं इसके समापन के मौके पर आगामी 5 नवंबर को पटना के वेटनरी कॉलेज में भीम संवाद का आयोजन किया जाने वाला था लेकिन उसकी तारीखों में बदलाव कर दिया गया है.