JDU विधायक गोपाल मंडल ने गाली देने को लेकर मीडिया वालों से मांगी माफी, कहा- हम क्षमा प्रार्थी हैं
 

 

जदयू (JDU) के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal)  शुक्रवार को मीडिया वालों को गाली देकर बुरे फंसे. अब गोपाल मंडल ने वीडियो जारी कर मीडिया वालों से माफी मांगी है. उन्होंने वीडियो में कहा कि अगर मेरी बात से किसी पत्रकार को कष्ट पहुंचा है तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं. आगे उन्होंने कहा कि हम चार बार चुनाव जीते हैं कोई दबंगई करके नहीं जीते हैं. हम किसी को कुछ नहीं बोले हैं, लेकिन अगर ऐसा किसी को लगा है तो इसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं. 

आपको बता दें कि गोपाल मंडल ने कहा कि अस्पताल में पोती के इलाज के लिए गए थे. रिवॉल्वर पैंट से स्लिप कर गया तो उसको हाथ में ले लिए थे. किसी को देना भी नहीं था. इस बात पर पत्रकारों ने कहा कि रिवॉल्वर लहराईगा? इस दौरान उनके माइक से चोट भी आई. इसके बाद हमारे आदमी और बॉडीगार्ड हटाने का काम कर रहे थे. इस पर उनको कहा कि ऐसा क्यों करते हो? पत्रकारों से बात करने दों. ऐसी कोई मंशा नहीं है. किसी को गाली नहीं दी है, कोई अशब्द नहीं बोले हैं. अपने आदमी को डांटे हैं. यही पूरी कहानी है.

दरअसल जदयू  विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) बीते दिन भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल हाथ में लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर पहुंचे थे. वहीं इसको लेकर जब गोपाल मंडल से सवाल किया गया तो वो भड़क गए. उन्होंने मीडिया को गाली देते हुए कहा कि तुम हमारे बाप हो, इसके साथ उन्होंने इस तरह की बातें कही है जो लिखा नहीं जा सकता था. अब इसपर गोपाल मंडल सफाई देते नजर आ रहे है.