JDU ने उम्मीदवार का किया ऐलान, BJP में हलचल, सम्राट चौधारी के आवास पर NDA की मीटिंग 

 

बिहार विधान सभा के चार सीटों पर होने वाले उप चुनाव से पहले अब सरगर्मी बढ़ गई है। राजधानी पटना में आज एनडीए की एक बड़ी बैठक चल रही है। बिहार में होने जा रहे चार सीटों के उपचुनाव को लेकर यह बैठक बुलाई गई है। बैठक बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर हो रही है। जिसमें एनडीए के नेताओं का जमावड़ा है। 

एनडीए के घटक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस लिहाज से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है उनकी स्थिति को कैसे मजबूत किया जाए और इन चार सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित कैसे हो? इसको लेकर बैठक में रणनीति बनाई जाएगी। सम्राट चौधरी के आवास पर रखी गई इस बैठक में एनडीए घटक दल के कई नेता भी मौजूद रहेंगे।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने इमामगंज की सीट पर अपनी बहू दीपा मांझी को उतारने का फैसला किया है. हालांकि एक सीट जेडीयू के खाते में है। जेडीयू ने बेलागंज सीट से मनोरमा देवी का उम्मीदवार बनाया है।

बता दें कि बिहार में विधानसभा की चार सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज पर उप चुनाव होने जा रहे हैं। एनडीए इस सीट पर जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। एनडीए और महागठबंधन के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है।