विधानसभा चुनाव से पहले JDU ने बुलाई बड़ी बैठक, पोस्टर में नहीं दिखी फोटो, नाराज हुए मंत्री बिजेंद्र यादव

 

पटना में आज जदयू की बैठक चल रही है। पटना के कर्पूर सभागार में बैठक हो रही है। पार्टी के सभी सीनियर लीडर इस बैठक में मौजूद हैं। इस बैठक में पहुंचे मंत्री बिजेंद्र यादव की नाराजगी की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि पोस्टर में फोटो नहीं होने से मंत्री नाराज हो गए।

उनकी नाराजगी इस बात को लेकर भी थी कि इस बैठक की पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी। गुस्से में उन्होंने पत्रकारों से ये तक कहा कि मैं जदयू में नहीं हूं।

आनेवाले चुनाव को लेकर ये बैठक अहम मानी जा रही है। हाल में ही पार्टी में संगठन लेवल पर बड़े पैमाने पर बदलाव हुए हैं। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। साथ ही पार्टी जिन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी चर्चा की जाएगी और फीडबैक लिया जाएगा।

आज की बैठक से पहले कल रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे। जहां वो पार्टी के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा, मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह और विधान पार्षद ललन सर्राफ सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

जेपी आंदोलन से एक समाजवादी नेता के तौर अपनी राजनीति शुरू करने वाले बिजेंद्र प्रसाद यादव जेडीयू के कद्दावर नेता है। नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद नेताओं में उन्हें माना जाता है। बिजेंद्र यादव सुपौल सीट से लगातार 8वीं बार विधायक बने हैं और नीतीश सरकार में कैबिनेट मंत्री।

तीन दशक के सियासी सफर में बिजेंद्र यादव सिंचाई, वित्त, ऊर्जा और विधि जैसे भारी भरकम मंत्रालय का कार्यभार संभाल चुके हैं।