जेडीयू ने नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का किया गठन, मंगनी लाल मंडल को बनाया गया उपाध्यक्ष 

 

जेडीयू द्वारा आज नई कार्यकारिणी की नई टीम का गठन कर दिया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में एक उपाध्यक्ष, 22 महासचिव, सात सचिव और कोषाध्यक्ष बनाया गया है. यह पूरी कमेटी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए गठित की गई है. ललन सिंह ने मंगनी लाल मंडल को उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी दी है. 

जेडीयू की नई कार्यकारिणी की नई टीम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान की तरफ से लिस्ट जारी की गई है. मंगनी लाल मंडल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं रामनाथ ठाकुर, अली अशरफ फातमी, संजय झा, गिरधारी यादव, संतोष कुमार कुशवाहा, रामसेवक सिंह, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, दसई चौधरी, गुलाम रसूल बलियावी , आरपी मंडल, विजय कुमार मांझी, भगवान सिंह कुशवाहा, कहकशां परवीन, राजकुमार शर्मा, कमर आलम, हरीश चंद्र पाटिल, अशफाक अहमद, इंजीनियर सुनील, राजीव रंजन प्रसाद, धनंजय सिंह, हर्षवर्धन और राज सिंह मान को महासचिव बनाया गया है.

सात सचिव की लिस्ट में रवींद्र प्रसाद सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, संजय वर्मा, अनूप पटेल, दयानंद राय, संजय कुमार शामिल हैं। वहीं, सांसद आलोक कुमार सुमन को ट्रेजरर बनाया गया है। वैसे तो नई कमिटी में 22 नेताओं को महासचिव बनाया गया है लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी को नई कमेटी में जगह नहीं दी गई है. त्यागी लंबे समय से राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में भी पार्टी के लिये काम करते रहे हैं.