JDU को लगा बड़ा झटका,पूर्व MLC रामेश्वर महतो ने पार्टी से दिया इस्तीफा, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर पर लगाया आरोप 

 

जेडीयू के नेता और पूर्व एमएलसी रामेश्वर महतो ने आज यानी 29 नवंबर को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस्तीफा देने के बाद पार्टी के नेता व सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पार्टी को कमजोर देवेश चंद्र ठाकुर कर रहे हैं. लगातार अपने इलाके में जेडीयू के नेताओं और मेरे खिलाफ उल्टा सीधा बोल रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी कुछ लोग मिस गाइड कर रहे हैं.

रामेश्वर महतो ने कहा कि नीतीश कुमार ने देवेश चंद्र ठाकुर को राजनीति सिखाई है. सीएम नीतीश ने ही उन्हें विधान पार्षद बनाया, लेकिन उनकी इच्छा थी कि वह लोकसभा चुनाव लड़े. टिकट देवेश चंद्र ठाकुर को दिया गया. देवेश चंद्र ठाकुर के लिए भी मैंने मेहनत की, लेकिन अब वह मेरे ही खिलाफ उल्टा सीधा बोल रहे हैं. वहीं, रामेश्वर महतो ने सांसद देवेश चंद्र ठाकुर को सामंतवाद विचारधारा का नेता बताया और कहा कि जो रंग जनता दल यूनाइटेड का है वह उससे बाहर हैं.

पूर्व एमएलसी ने कहा कि लव-कुश समीकरण और अतिपिछड़ा की अनदेखी की जा रही है. सीएम के नेतृत्व पर भी सवाल उठाया है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड पर ध्यान नहीं देते. जिन लोगों को पार्टी चलाने का जमा दिया गया है वह अपने पॉकेट के लोगों को ही सिर्फ तरजीह दे रहे हैं. सीतामढ़ी में देवेश चंद्र ठाकुर पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ उल्टा सीधा बोलते हैं.