JDU MLC राधाचरण सेठ की बढ़ी मुश्किलें, ED ने जब्त की 26.19 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति 

 

आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद जदयू के एमएलसी राधाचरण सेठ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आज ईडी ने राधाचरण सेठ की 26.19 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया है. बता दें कि बालू के अवैध खनन और कारोबार मामले में ब्रॉडसॉन्स कंपनी से जुड़े मामले की जाँच करते हुए ये कार्रवाई की गई है.

दरअसल आय से अधिक संपत्ति में पिछले साल  13 सितंबर को एमएलसी राधाचरण सेठ को गिरफ्तार किया गया था. इसके दो दिन बाद ही उनके बेटे कन्हैया प्रसाद को गिरफ्तार किया था. एमएलसी राधाचरण सेठ की गिरफ्तारी उनके आरा आवस से हुई थी. वहीं कन्हैया प्रसाद को पहले ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया और उसके बाद गिरफ्तार कर लिया था.

राधाचरण साह पर बालू के अवैध कारोबार और टैक्स चोरी से लेकर गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने के कई आरोप हैं. जिसको लेकर केंद्रीय ऐंजियों ने कई बार जदयू एमएलसी के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज भी जांच टीम के हाथ लगे थे. फिलहाल राधाचरण सेठ और उनका बेटा बेउर जेल में बंद हैं.