JDU एमएलसी रामेश्वर महतो का बड़ा खुलासा, कहा- उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ लगातार रची गई साजिश 
 

 

जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मतभेद लगातार बढ़ता जा रहा है. दोनों नेता एक-दूसरे पर हमलावर हैं. लेकिन इसी बीच जेडीयू एमएलसी रामेश्वर महतो ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि, उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू में शामिल होने के पहले से ही पार्टी के कुछ नेता उनके खिलाफ लगातार साजिशें रच रहे थे. 

आपको बता दें कि जेडीयू एमएलसी रामेश्वर महतो ने कहा कि जब 2021 की शुरूआत में उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी में आने की बात हो ही रही थी तो उनके खिलाफ पार्टी के कुछ नेताओं ने बैठक की. लेकिन नीतीश कुमार उन्हें जेडीयू में लेकर आये. इसके बाद भी उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ लगातार बैठकें होती रहीं. इसमें पूर्णिया संसद संतोष कुशवाहा समेत कई विधायक लोग थे. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा वो भी थे. इस बैठकों में तो मुझे भी बुलाया गया लेकिन मैं नहीं गया.  

इतना ही नहीं पार्टी के संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष संगठन में नंबर दो की हैसियत वाले नेता होते हैं. लेकिन उनके खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सरकार में शामिल एक मंत्री साजिश रच रहे थे. उन्हीं साजिशों का नतीजा है कि बात इतनी बिगड़ रही है.