अमित शाह की सासाराम रैली रद्द होने पर JDU का तंज, कहा- गृह मंत्री खुद डर गए हैं और डर के कारण उन्होंने अपना दौरा रद्द किया
 

 

सासाराम में शोभायात्रा निकालने के दौरान उपद्रवियों ने पथराव कर दिया था. इसके बाद हिंसा भड़क गई थी. इसके बाद वहां जमकर पत्थरबाजी हुई थी. पुलिस ने धारा-144 लागू कर दी है. वहीं इन सबको देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सासाराम में होने वाली रैली को रद्द कर दिया गया है. वहीं अमित शाह की सासाराम रैली रद्द होने पर जेडीयू ने बीजेपी पर तंज किया है. 

जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह खुद डर गए हैं और डर के कारण उन्होंने अपना दौरा रद्द किया है. उनके सासाराम आगमन को लेकर सभी तरह की तैयारी कर ली गई थी. बिहार सरकार के तरफ से जरूरत के हिसाब से वहां पुलिस बल उपलब्ध करावा दिया गया था।  कई वरीय पदाधिकारी वहां मौजूद थे. ये सबलोग अपनी वहां रिपोटिंग कर चुके थे. इसलिए उनके तरफ से सरासर झूठ कहा जा रहा है कि, उनको बिहार सरकार के मदद नहीं की.

बता दें सासाराम में शोभायात्रा निकालने के दौरान उपद्रवियों ने पथराव कर दिया था. इसके बाद हिंसा भड़क गई थी. इसके बाद वहां जमकर पत्थरबाजी हुई थी. पुलिस ने धारा-144 लागू कर दी है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सासाराम में होने वाली रैली को रद्द कर दिया गया है. अब अमित शाह केवल नवादा में लोगों को संबोधित करेंगे. इस संबंध में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सासाराम में धारा 144 लगा हुआ हैं. इसलिए सासाराम में होने वाले कार्यक्रम सम्राट अशोक जयंती समारोह को हमलोग रद्द कर रहे हैं.